मोरवा/समस्तीपुर
मिथिला हिन्दी न्यूज :-गरीबों को सम्मान और स्वाभिमान दिया राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने। ये सब बातें कहीं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 73 में जन्म दिवस समारोह के अवसर पर चकसिकंदर में आयोजित दरिद्र नारायण भोज को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद ने। राजद सुप्रीमो के द्वारा देशव्यापी कोरोना महामारी के कारण शोकग्रस्त बिहार की जनता की दयनीय हालत देखते हुए अपने जन्म दिवस को समारोह पूर्वक नहीं मनाते हुए, गरीबों के हितैषी के रूप में मनाए जाने के निर्देशानुसार राजद सुप्रीमो के जन्मदिवस पर पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद द्वारा दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक सौ से अधिक दरिद्र नारायण ओं को बुलाकर भरपेट भोजन कराया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चौधरी, रोशन विजय कुमार यादव सहित गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद थे। दूसरी ओर पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ,पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार आर्य, जिला नाईसंघ के अध्यक्ष अरुण कुमार निराला, रामनाथ कुमार आदि ने भी राजद सुप्रीमो के जन्मदिवस मनाया।
Published by Amit Kumar