घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए किया सड़क जाम !
मोरवा/समस्तीपुर
मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर कर्नेल दूध सेंटर के निकट एक दूध टेंकर की ठोकर से एक भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन भैंस घायल हो गए। घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित को कर दिया। इसके बाद चकलालशाही पटोरी मुख्य मार्ग पर भीषण रूप से यातायात हो जाने के कारण कई घंटे तक यातायात बाधित हो गया। बात दे कि पटोरी थाने के हरिदासपुर गांव से महेश पालक किसान राम इकबाल राय पटोरी के आसपास के क्षेत्रों में चारे का घोर अभाव हो जाने के कारण, अपनी आठ भैंसों को चराने के लिए मोरवा प्रखंड के इंद्र बारा बाबा केवल स्थान चौर में आ रहे थे। विदित हो कि बाबा केवल स्थान विशाल चौर में मोरवा प्रखंड के बगल के पंचायत क्षेत्रों के रहने वाले सैकड़ों पशुपालक किसान हर साल यहां आकर अपने हजारों पशुओं की जीवन रक्षा करते हैं। यही आने के क्रम में उक्त स्थल पर पहुंचते ही दूध टैंकर की ठोकर से एक भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन भैंस घायल हो गई। इस दर्दनाक घटना के विरोध में आसपास के ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने समझा-बुझाकर लोगों का आक्रोश शांत कराया। जबकि स्थानीय सरपंच एवं गणमान्य ग्रामीणों की पहल पर दूध टैंकर वाले द्वारा वृत्त भैंस के मुआवजे के रूप में राशि जमा किए जाने के बाद आक्रोश शांत कराया गया। तब जाकर सड़क जाम हटा और यातायात शुरू हो सका।
Published by Amit Kumar