मोरवा
मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुनाई बसही पंचायत के वार्ड संख्या चार में मंगलवार की रात विषैले सांप के काटने से एक छात्रा की मौत हो गई। मृत छात्रा की पहचान और स्थानीय लालो कापर की पुत्री 18 वर्षीय काजल कुमारी के रूप में की गई। उक्त छात्रा स्थानीय विद्यालय की आठवीं वर्ग की छात्रा थी। मंगलवार की रात सोई हुई अवस्था में एक विषैले सांप ने काट लिया।जब तक लोग जगह और उसे इलाज कराने का पहल शुरू किया तब तक विषैले सांप का विष अधिक मात्रा में बढ़ जाने के कारण उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। सर्प दंश से छात्रा की दर्दनाक मौत के कारण परिजनों में शोक छा गया है, वहीं संपूर्ण पंचायत में मौत का सन्नाटा व्याप्त है।
Published by Amit Kumar