मोरवा/समस्तीपुर
सरकार ने मुखिया को पंचम वित्त योजना की राशि से पंचायत में प्रत्येक परिवार में चार मास्क व दो साबुन वितरण करने का निर्देश दिया है।जीविका दीदी द्वारा तैयार मास्क लेने का भी निर्देश है।मोरवा प्रखंड के सोंगर,निकसपुर पंचायत सहित अधिकत्तर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है।इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।सोंगर पंचायत के पूर्व मुखिया पति सह समाजसेवी विनोद राय समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सोंगर पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र राम जो स्वयं कोई कार्य नहीं कर बिचौलियों से कराते हैं। ग्रामीणों के साथ भेदभाव बरतने का आरोप ग्रामीणों ने मुखिया व उसके कर्ताधर्ता पर लगाया है। पंचायत के मिर्जापुर गांव जिसमें 5 वार्ड आते हैं। इस 5 वार्ड में मुखिया के द्वारा एक भी मास्क व साबुन का वितरण नहीं किया गया है।इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। साढे 4 साल के कार्यकाल में मिर्जापुर गांव में न तो मुखिया आए और न ही विकास का कोई योजना पहुंचा। मास्क व साबुन का वितरण भी नहीं किया गया है ।ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए गांव में मुखिया नहीं आए।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड व जिला के अधिकारियों से कर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव व जागरुकता कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने वाले जनप्रतिनिधि पर कारवाई करने की मांग किया है।वहीं दूसरी ओर निकसपुर पंचायत के पूर्व उपमुखिया संजीव कुमार ने भी पंचायत में पंचम वित्त योजना की राशि से मुखिया द्वारा प्रत्येक वार्ड में मास्क व साबुन वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है।।पूर्व उपमुखिया ने बताया कि पंचम वित्त योजना में पंचायत को मिले 9 लाख 10 हजार रुपए का मुखिया द्वारा हड़पने की साजिश रची जा रही है।उन्होंने में डीम व बीडीओ से शिकायत कर पंचायत में अविलंब प्रत्येक परिवार में मास्क व साबुन वितरण कराने की मांग किया है।इस संबंध में बीडीओ शिवशंकर राय ने बताया कि प्रत्येक पंचायत के मुखिया व सचिव को जीविका दीदी द्वारा तैयार मास्क खरीदकर प्रत्येक परिवार में 4 मास्क व 2 साबुन वितरण करने का सख्त निर्देश दिया जा चूका है।वितरण नहीं करनेवाले जनप्रतिनिधि व पंचायत सचिव पर कारवाई की जाएगी।
Published by Amit Kumar