लोकनायक जयप्रकाश की संपूर्ण क्रांति से बना नया भारत और नया बिहार सूर्य नारायण सहनी !
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुरी क्रांति से ही नया भारत और नये बिहार का नव निर्माण हुआ। ये सब बाक्या कहीं जन अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव सूर्य नारायण सहनी ने शुक्रवार को जेपी सरैया सेवा आश्रम में आयोजित संपूर्ण क्रांति दिवस जयंती को संबोधित करते हुए। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं गांव के प्रधान महासचिव श्री सहनी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के विराट व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा शुरू की गई संपूर्ण क्रांति दिवस का विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी राजेश्वर भारती नए भारत और नए बिहार के नवनिर्माण में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अभूतपूर्व योगदान की चर्चा भी की। इस अवसर पर कोरोना महामारी के दौरान पुरे देश के प्रवासी बिहारी मजदूरों के उद्योगपतियों एवं मिल मालिकों के द्वारा शोषित तथा प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ कोरोना योद्धा जुझारू सैकड़ों प्रवासी मजदूरों द्वारा मानवमूल्यों की रक्षा के लिए, क्षुब्ध हृदय, बंद जुबान,कार्यक्रम के तहत मौन उपवास रखा गया। कोरोना पीड़ित प्रवासी मजदूरों को तीन महीने का एक मुस्त तीन महीने का राशन, पच्चीस हजार रुपए की सहायता राशि,बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था, प्राइवेट स्कूलों में फीस माफी करने की मांग की गई। कार्यक्रम के संयोजक प्रधान महासचिव श्री सहनी द्वारा बिस्कुट एवं ठंडा पिला कर सैकड़ों प्रवासी कोरोना योद्धाओं का मौन उपवास तोड़वाया गया। इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक जेपी सेनानियों को चादर माला से सम्मानित भी किया गया। प्रशांत कुमार ,प्रो परमानंद पांडे, नंदकिशोर मिश्र, सुभाष पांडे, सीताराम सिंह, रामबाबू पासवान, राम नरेश पासवान, संजय पासवान, सुरेश पासवान आदि ने संबोधित किया। कोरौना महामारी से बचाव के लिए जीवनदायिनी तुलसी के पौधों का रोपण किया गया।मौके पर संपूर्ण क्षेत्र के सैकड़ों कोरोना योद्धा प्रवासी मजदूर मौजूद थे।
Published by Amit Kumar