मिथिला हिन्दी न्यूज रजौली (नवादा): प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम कर रहे महिला सफाईकर्मी करंट लगने से जख्मी हो गयी । हरदिया पंचायत निवासी लखन राजवंशी की 16 वर्षीय पुत्री वाटर प्लांट के दीवार पर सफाई करने दौरान बिजली के कटपीस तार के सम्पर्क में आ गयी जिससे वह जख्मी हो गयी। करंट लगाने से उसका दाहिना हाथ पूरी तरह से झुलस गया।
जिसे जख्मी हालत में आसपास के लोगों ने परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए 75 सैय्या अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में लाया गया। जहां पीड़ित का ईलाज कर रहे डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि बच्ची का दाहिना हाथ के हथेली बिजली के करंट से गम्भीर रूप से झुलस गया है।
बताते चलें कि बहू जल ग्रामीण योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है। जिसका कार्य जिंदल नामक कम्पनी के अधीन कार्य चल रहा है। कंपनी के द्वारा ऐसे में बिना किसी सावधानी के मजदूर द्वारा गलत ढंग से काम करवाने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं।जिसमें बहुत सारी घटना में तुरन्त जिंदल डीपीएम के द्वारा पैसों के लोभ लालच देकर पीड़ितों के परिवार वालों को चुप हो करा देते हैं।