गांव के बघार में ठगी करने में लिप्त थे ठग
पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहा साइबर क्राइम
आलोक वर्मा
प्रखंड क्षेत्र के बाधी गांव का सवाल साइबर अपराधियों का सेफ जोन बन चुका है। दर्जनों गांव के सैकड़ों युवा साइबर अपराध के माध्यम से रुपया कमाने में लगे हुए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को बारिसलीगंज पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन साइबर अपराधियों के साथ बड़ी मात्रा में एटीएम, दस्तावेज ,प्रिंटर ,लैपटॉप आदि बरामद किया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ,अपर थाना अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ,शाहपुर थाना अध्यक्ष निर्मल सिंह के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर छापेमारी की गई जिसमे बाघी गांव के छह साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बताया जाता है कि बाघी और चांदपुर गांव के बाघार में लोगों से ठगी करने में सभी युवक संलिप्त था। जिसे पुलिस ने सघन घेराबंदी करके गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी की दोनो गांव के बीच स्थित बधार में साइबर ठगों का जमावड़ा लगता है ।जहां से देशभर के भोले भाले लोगों को ठगने का कार्य किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर छानबीन करने के उपरांत सही प्रतीत होने पर पुलिस टीम का गठन करके छापेमारी की कार्रवाई करने के एक दिन पहले पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त स्थान की रेकी की गई थी। पुलिस छापेमारी में सभी अपराधियों के पास से 14 मोबाइल सेट, दो प्रिंटर, एक अपाचे मोटरसाइकिल ,एक लैपटॉप और बड़ी मात्रा में देशभर के लोगों का नाम,मोबाइल नंबर ,लेन-देन का डाटा लिखा कागजात बरामद किया गया है। बता दें कि वारिसलीगंज ,काशीचक के अलावा नालंदा जिले के कतरीसराय के ठगो के द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों को नौकरी, पेट्रोल पंप ,टावर ,जमीन का प्लॉट ,महंगी गाड़ी, मोबाइल, लॉटरी में मोटी रकम निकलने, एटीएम बंद होने आदि का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का कई मामले पहलेे भी आए हैं जिसमें समय समय पर छापेमारी में ठग गिरफ्तार होते रहे हैं
एक ही गांव के हैं सभी साइबर अपराधी।
पुलिस छापेमारी में पकड़े गए अपराधियों में सभी थाना क्षेत्र के बाघी गांव के निवासी हैं। रविंद्र प्रसाद के पत्र राजेश कुमार, बालमुकुंद प्रसाद के पुत्र अरुण कुमार, दानी पंडित के पुत्र दिलीप कुमार ,दुलार ताती के पुत्र आजाद कुमार, मनु ताती के पुत्र टिंकू कुमार दामोदर प्रसाद के पुत्र निरंजन कुमार शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में ठगों का लंबा नेटवर्क वारिसलीगंज में सक्रिय होने के साक्षय मिले हैं। पुलिस छापेमारी के दौरान एक अपराधी बाइक लेकर भागना चाहा। लेकिन चारों तरफ से घिरे होने के कारण खेत के रास्ते भाग रहे अपराधी दिलीप कुमार गिर कर चोटिल हो गया। जिसका इलाज वारिसलीगंज पीएचसी में कराया गया।