दक्षिण -पश्चिमी मानसून बिहार में मजबूत हो गया है. इसी कारण राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों में आंधी, गरज और वज्रपात के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में जून माह में अब तक सामान्य से 102 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. शुक्रवार को प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. बता दें कि पिछले पांच दिनों से राज्य के लगभग सभी जिलों में मानसून की बारिश हो रही है.
इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोजपुर, नालन्दा, शेखपुरा, जहानाबाद, पटना,अरवल, सारण, रोहतास, बक्सर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में भारी बारिश के आसार व्यक्त किए गए हैं.