नवादा : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 73 वां जन्मदिवस गुरुवार को नवादा पार्टी कार्यालय में गरीब स्वाभिमान दिवस के रुप में मनाया गया । जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में नवादा जिला कार्यालय में प्रिंस तमन्ना , रेनू सिंह ,संजय यादव आदि लोगों के नेतृत्व में गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों की आवाज लालू प्रसाद के सम्मान में हर जगह हजारों की संख्या में गरीबों को भोजन कराया गया । साथ ही लालू प्रसाद यादव के लंबी उम्र की कामना की गई। जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के लिए सदा तत्पर रहे । वर्तमान में संकट काल के दौरान बिहार सरकार द्वारा गरीबों का खून चूसा गया। लालू प्रसाद को जेल में गरीबों का दर्द सता रहा है । वह सो नहीं पा रहे हैं। इसलिए लालू जी और गरीब जनता के दर्द को समझते हुए पूरा राजद परिवार लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रहे हैं। लालू प्रसाद ने गरीबों, पिछड़ों ,शोषित, वंचित और दलितों, किसानों, मजदूरों एवं अल्पसंख्यकों को उत्थान के लिए प्रयासरत हैं । इसलिए वह बिहार ही नहीं पूरे देश के लोकप्रिय नेता बने हैं। वर्तमान में जो हाल गरीबों और मजदूरों का सरकारी तंत्र के द्वारा किया जा रहा है , वह जगजाहिर है। गरीबों का दर्द देखकर लालू जी का मन व्यथित और आंखों में पानी है । लालू जी ने बिहार के मुख्यमंत्री रहते गरीबों को घर, खाने के लिए अन्न और रोजगार दिया। लेकिन सुशासन बाबू ने लालू प्रसाद के द्वारा दिए गए सम्मान को भी छीन लिया। आज वक्त है कि गरीबों को उनका हक और सम्मान वापस दिलाने का । तो सभी राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर संकल्प लेते हुए गरीबों की सेवा एवं उसे सम्मान दिलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर महेंद्र यादव, प्रिंस तमन्ना , संजय यादव के अलावा अनिल प्रसाद सिंह , सीताराम चौधरी, दीनानाथ मांझी , विक्रम यादव, विश्वजीत गांधी, बाल्मीकि यादव, सुरेंद्र यादव, रविंद्र यादव एवं तरुण राजवंशी भी मौजूद थे ।