अपराध के खबरें

मुख्यमंत्री के जाते ही विकास की खुली पोल, पहली बारिश में ही मेन रोड में फंसने लगी गाड़ियां

रिपोर्टर-पप्पू कुमार पूर्वे 


मिथिला हिन्दी न्यूज :-भारत-नेपाल सीमा पर अवस्तिथ मधुबनी जिले के जयनगर में अकोन्हा, बेतोन्हा बाँध एवं कमला पुल का कल देर दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया। उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे।
उनके जाते ही आज हुई पहली बारिश में विकास के उन तमाम दावों की पोल खुल गयी, ओर मेन रोड में ही बड़ी गाड़ियां सड़कों में बने गढों में फंसने लगी हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सड़कों का मरमत्ती का कार्य जैसे-तैसे हालात में युद्ध स्तर पर रातों-रात किया गया, पर जैसे ही बारिश हुई, विकास की कलई खुल गयी।
इस बाबत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आदतन पहले के जैसे ही कॉल नही उठाये जिनसे उनका वक्तव्य इसपर लिया जाता। हालांकि ये पहली बार नही है, जब नगर पंचायत के तमाम विकास के दावों के पोल खुलता हुआ नजर आ रहा है। फिर चाहे वो मेन रोड हो, या स्टेशन रोड, किराना गली, सब्जी मंडी हर जगह सड़क झील में तब्दील हो चुकी थी। आलम ये था कि हर जगह पैदल चलना तक दुश्वार हो गया था।
फिलहाल जो भी हो पर अभी मानसून का आना बांकी है, ओर हर बार की तरह इस बार भी नारकीय हालात होने वाले हैं शहर के।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live