नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रसार को रोकने के लिए सभी प्रवासी श्रमिकों का स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित करें। संक्रमितों की संख्या में दिनोंदिन बढ़ोत्तरी हो रही है जिसको लेकर आइसोलेशन वार्ड में 1300 से 1500 बेड बनाने का निर्देश सिविल सर्जन डाॅ. विमल प्रसाद को दिया गया। घर घर स्क्रीनिंग पल्स पोलियो के तर्ज पर की जा रही है। इसकी जानकारी इस बैठक में दी गयी। प्रवासी श्रमिकों की सूची भी बनाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि एक गर्भवती महिला संक्रमित पायी गयी थी जिसकी व्यवस्था विशेष रूप से करने का निर्देश दिया गया। इस महिला को किसी प्रकार की कष्ट न पहुंचे, पूरी जबावदेही के साथ इसकी देख-भाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाय। सैम्पल जांच में दिनोदिन बृद्धि हो रही है। कुछ दिनों में स्वास्थ्य विभाग में ही सैम्पल जांच मशीन की व्यवस्था हो जायेगी। जिससे सैम्पल जांच हेतु बाहर नहीं भेजना पड़ेगा। इस बैठक में सिविल सर्जन डाॅ. विमल प्रसाद, डीआइओ डाॅ. अशोक, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम तसलीम जाफरी, डब्लूएचओ, केयर के पदाधिकारी उपस्थित थे।