आलोक वर्मा नवादा
पकरीबरावां(नवादा): थाना क्षेत्र के उकौड़ा ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव मे प्रेम विवाह के चक्कर में उड़ीसा से भगा कर लाई गई 19 वर्षीय खुशी कुमारी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। हालांकि घटना के बाद परिजनों ने पुलिस के चक्कर से बचने के फिराक में आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली। घटनास्थल पर पुलिस को गांव से दूर 3 किलोमीटर सिर्फ राख मिले बताया जाता है कि युवती लक्ष्मीपुर के विपिन चौहान से विगत छः माह पूर्व प्रेम विवाह की थी। लॉक डाउन के दौरान विपिन अपनी पत्नी को लेकर गांव आया था ।किसी ने पुलिस को सूचना दी कि परिजन मिलकर विवाहिता को मारकर अंतिम संस्कार कर दिए हैं। हालांकि मृतका के सांस रविता देवी को पुलिस ने गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना लाया रविता देवी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसकी पुतोह को सांप काट लिया था। इलाज के लिए लाने के दौरान उसकी मौत हो गई जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया है। हलांकी और भी कई प्रकार की चर्चाएं सुनने को मिल रही है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। इधर मामले को लेकर एसडीपीओ मुकेश कुमार शाह ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पहल कर रही है। यदि मामला सही होगा दोषी कतई बख्शा नहीं जाएंगे उन्हें जेल की हवा खानी होगी |