अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :-बिहार में एकबार फिर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जी हां, भागलपुर में पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर जब छापा मारा तो पुलिसकर्मियों की आंखें शर्म से झुक गयी। बताया जाता है कि पुलिस की छा’पेमा’री में ग्राहकों के साथ 4 लड़कियां पकड़ी गयी, जिनके पास से कई आपत्तिजनक सामान बराम’द किए गये हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल, ये मामला भागलपुर का है, जहां जोगसर पुलिस ने छापेमारी करते हुए से’क्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। बताया जाता है कि आदमपुर चौक के पास रिहायशी इलाके में एक घर में सेक्स रैकेट चल रहा था, जहां पुलिस ने छापा मारते हुए 8 लोगों को धर-दबोचा। इस मामले में सिटी डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद छापा मारा गया।एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि विद्या आश्रम गली में स्व. सुधांशु सिंह के मकान में छापेमारी कर बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। गि’रफ्ता’र लोगों में एक ग्रा’हक और सेक्स रैकेट चलाने वाले दंपती भी शामिल हैं। लड़कियों को भी धंधे से मुक्त कराया है। तीनों की कांउसिलिंग होगी। रैकेटियर बबलू साह उर्फ अनिल (मारूफचक) लगातार तीसरी बार अरेस्ट हुआ है। पुलिस ने बताया कि उसकी कथित पत्नी दो बार गिरफ्तार हो चुकी है। गि’रफ्ता’र ग्राहक राहुल कुमार वारसिलीगंज का रहवासी है और उसकी सकरुल्लाचक में सर्राफा की दुकान है।