मिथिला हिन्दी न्यूज गोविंदपुर, नवादा-: गोविंदपुर अकबरपुर प्रखंड के सीमा पर लाखवत विगहा ,महेशडीह गोरी घाट संकरी नदी में बालु उठावा को लेकर शुक्रवार कि सुबह महेशडीह गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव से नदी घाट पर पहुंच कर बालु उठावा का विरोध किया और नदी में बालु उठा रहे ट्रैक्टर को बालु उठाने से रोक लगा दिया। और विरोध कर बालु उठाने नहीं दिया। महेशडीह के ग्रामीण लखन यादव, धनेश्वर यादव, चंदेश्वर यादव, पप्पू यादव, कृष्ण देव यादव गणेश मांझी,आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि अवैध तरीके से ट्रैक्टर चालक बालु को उठाव कर रहा है, अधिक गहराई तक नदी से बालु उठाव हो जाने से चापाकल का लेयर भाग चुका है,हमलोगो को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि बालु का ठेका लाखवत विगहा बालु घाट का हुआ लेकिन कुछ दवंग लोग अपनी दवगताई से महेशडीह के घाट में आकर बालु उठा कर धड़ल्ले से बेच रहे है। और राजस्व सरकार का चुना लगा रहे है। बालु इतना गहराई तक उठाव किया गया कि चापाकल का लेकर भाग किया है और हम लोगों को पानी पीने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। जल्द इस अवैध बालू उठाव तथा नदी को गहराई तक बालु उठाने से रोका नहीं गया तो वह दिन दूर नही रहेगा जब हमलोगो को पानी पीने के लिए नहीं मिलेगा और हमलोगो को प्यासे रहने कि नौवत आ जाएगी।