आलोक वर्मा / रूहानी नवादा
रजौली (नवादा): रजौली प्रखंड क्षेत्र में चल रहे जलजीवन हरियाली योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने किया। मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता सुमन कुमार मौजूद रहे।जांच अभियान जिला से निर्धारित कार्यक्रम के तहत किया गया।लघु जल संसाधन विभाग नवादा के अंतर्गत जल जीवन हरियाली अभियान में चल रहे योजना सलेमपुर पोखर, दामोदरपुर तालाब, पसरैला आहर एवं आशा डोभ पोखर सिंचाई योजना तथा बंधन छपरा तालाब रजौली के कार्य स्थलों की जांच की गई।एसडीओ ने जांच के दौरान देखा कि सभी जगहों पर निर्माण कार्य जारी है। उक्त चारों स्थलों में सलेमपुर पोखर कार्य योजना पूर्ण किया जा चुका था।जिसे दो माह पहले मुख्यमंत्री के द्वारा रिमोट से उद्घाटन किया गया था।एसडीओ ने कहा कि चल रहे कार्य स्थलों पर छोटी-छोटी कमियां थी।जिसे सुधार के लिए कहा गया है।कार्य स्थल पर बोर्ड व आउट लेग आदि नहीं होने के कारण संवेदक को सुधार करने की हिदायत दी गई।जल जीवन हरियाली को लेकर जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने की हिदायत संवेदक को दी गई है। 30 जून तक हर हाल में चल रहे कार्यों को पूर्ण करने काे कहा गया है।जिससे कि बरसात का पानी इन तालाब व आहर, पोखरों में संचय किया जा सके।सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को बल मिल सके।एसडीओ ने संवेदक एवं संबंधित कार्य विभाग को हिदायत दी गई है।गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है।साथ हीं समय पर कार्य को पूर्ण करें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।