नावकोठी बेगूसराय :-
नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के पश्चिमी डफरपुर गांव के संजीत पासवान की मौत गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र में दो ट्रक के टकराने पर हुई, परिजनों का कहना है कि संजीत पासवान लखनऊ में काम करते थे। वो लखनऊ से ट्रक में समान लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे, उसी क्रम अचानक दूसरे ट्रक के सामने से टकराने पर उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, मृतक संजीत पासवान की एक 1 साल की बेटी है, वही पत्नि मनीषा कुमारी जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। उनके 3 भाई भी निगम , मुकेश और अंकित। इनके परिजनो से प्राप्त जानकारी मिली है कि घटना के बाद 60 साल का ट्रक खलासी को खरोंच तक नहीं आया, वही ड्राइवर की स्थिति नाजुक बतायी गयी। बेगूसराय युवा जिलाध्यक्ष धर्मराज कुमार द्वारा जानकारी दिए जाने पर गोपालगंज के जाप जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह और पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय रानीपुरी से संपर्क के बाद, काफी खोजबीन हुई बाद मे पता चला कि बरौली थाना क्षेत्र मे घटना हुई।
इसकी जानकारी मिलते ही गोपालगंज के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह अपने साथियो के साथ थाना पहुंच कर शव पोस्टमार्टम करवाया,फिर परिजनों के पहुंचने पर काग़ज़ी कारवाई कर शव को सौप दिया। पीड़ित परिजन ने बताया कि जिलाध्यक्ष द्वारा ही एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी। मौके पर नेता रामेश्वर राय, बृज सिंह, मुन्ना यादव, अंकुश कुमार, बरौली प्रखंड के अध्यक्ष अरशद ali, दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रंजन पासवान मौजूद थे।
Published by Amit Kumar