नावकोठी बेगूसराय :-
प्रखंड पंचायत समिति की बैठक ई किसान भवन नावकोठी में सोमवार को आहुत की गई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख मनीषा देवी ने की । पंसस विद्यानंद महतो ने पूर्व की बैठक मेंमनरेगा द्वारा पंचायत समिति द्वारा चयनित 13 योजनाओ में मात्र 3 योजनाओ पर ही कार्य प्रारंभ किया गया, शेष योजनाओं को उसी तरह पड़ा रहने को छोड़ दिया गया। पीओ प्रसून कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लाॅकडाउन के वित्तीय वर्ष में परिवर्तन के कारण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, पुनः पंचायत समिति की बैठक से अनुमोदन के बाद कार्य प्रारंभ किया जा सकता है। पंसस नंदकिशोर पासवान, फताब आलम द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के तहत किए गए कार्य के संबंध में जानकारी मांगी । पीओ ने बताया कि इस योजना के तहत नावकोठी एवं समसा में पोखर उड़ाही का कार्य प्रारंभ हुआ है ।वही लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत राशि के अभाव में शौचालय निर्माण नहीं कराने वाले लाभुक से स्वयं शपथ पत्र लेकर 8 हजार रूपए अग्रिम राशि मुहैया करायी जाने की बात कही गई वही निर्माण कार्य पूर्ण करने के उपरांत शेष 4 हजार रुपया भुगतान कि बात कही गई । स्वास्थ्य विभाग में कौन-कौन सी दवा उपलब्ध है इसके के संबंध और स्वास्थ कर्मियों के संबंध में मनोज कुमार महतो के द्वारा जानकारी मांगी गयी । बालविकास परियोजना में अधिक उम्र 65 वर्ष से अधिक होने के वावजूद कार्यरत कर्मियों का प्रतिवेदन निर्देश के बाद सदन के पटलपर नहीं जमा किए जाने पर आफताब आलम ने नाराजगी व्यक्त किया। वही आंगनबाड़ी सेविका का चयन के संबंधी मुद्दा रामाधार सहनी ने उठाया । रिक्त आंगनबाड़ी सेविका विवाद के कारण चयन नहीं हो पाया है मामला बताया गया । एलएस ललिता कुमारी ने जानकारी दी इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है। पहसारा पश्चिम में बिनटोली में एक सौ परिवार बिजली से वंचित है, इसका बिजली कनेक्शन कार्य नहीं किया गया है, इसके लिए कार्ययोजना की सूची तैयार कर संवेदक को दिया गया है।यह टोला पहसारा और चक्का के बिच है। एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ किए जाने की बात भी कही गयी । किसानों को सिंचाई के लिए खेतों में पोल पहुंचाने में शिथिलता बरतने पर उपप्रमुख अरविंद कुमार ने विरोध व्यक्त किया। स्कूल खोलने पर आरती कुमारी ने सवाल उठाया । सरकार द्वारा आदेश जारी होने पर ही स्कूल खोला जाएगा।पंसस अजित सिंह के द्वारा छतौना स्कूल पर सवाल खड़े किए गए तो कहा गया कि
पूर्व हेडमास्टर द्वारा चावल के कारण प्रभार के देन लेन नहीं होने के कारण छतौना मिडिल स्कूल में विकासात्मक कार्य छतौना नहीं हो सका । जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा ईपांश मशीन का बहाना देकर उपभोक्ताओं को राशन से वंचित किया जा रहा है। आधार व तकनीकी कठिनाई के कारण यह समस्या की बात कही गई । तीन हजार प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड से वंचित मजदूरों को राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया भी गया। वैसे मजदूरों जिनका नाम पूर्व से परिवार के साथ जुड़ा हुआ है, उन्हें राशन नहीं दी जाएगी। पन्द्रहवीं वित्त निधि के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए योजनाओं का चयन कर सदन से अनुमोदित किया गया। किसान सम्मान निधि योजना ,किसानो के लिए चलाई जा रही योजना ,राजस्व पर भी चर्चा की गई।मौके पर बीडीओ निरंजन कुमार, सीओ राजेन्द्र कुमार राजीव, पीओ प्रसून कुमार, बीएओप्रमेश्वर पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीव रंजन चौधरी, एलईओ लक्ष्मण कुमार झा, संजय सिन्हा,बीसीओ ओंकार कुमार,जेई सुमित कुमार,मनीषा कुमारी, शबनम कुमारी,मुखिया महावीर महतो, प्रभा देवी, सुनैना देवी, रिंकू देवी पंसस किशुनिया देवी, अनिता देवी आदि मौजूद थे।
Published by :Amit kumar