बारसोई /कटिहा :-मंगलवार को बारसोई नगर पंचायत में सफाई अभियान की शुरुआत होने वाली थी और इसको लेकर मुख्य पार्षद तथा कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत करने वाले थे परंतु कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय नहीं पहुंचने से वार्ड पार्षद और कई पार्षद गण दिन भर कार्यपालक के इंतजार में कार्यालय में बैठे बैठे गुजार दिए परंतु कार्य पालक कार्यालय नहीं पहुंचे जिसके कारण अभियान की शुरुआत नहीं हो सकी इस संबंध में मुख्य पार्षद अमृता देवी कहना है कि इस तरह से कार्यालय में बुलाकर इतनी देर इंतजार करवाने के बाद फोन कर यह बताना कि नहीं आ पाएंगे यह काफी अपमान जनक है उन्होंने कहा कि ऐसे उच्च पद पर पदस्थापित होने के बाद भी वे शिष्टता पूर्ण व्यवहार नहीं करते हैं जो अशोभनीय है, और इस कारण से हम जनप्रतिनिधियोंं को जनता का कोप भाजन भी बनना पड़ता है, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र सिंह एवं मो फैजान ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी जनप्रतिनिधि का सम्मान नहीं करते हैं जो कि काफी शर्मनाक बात है वही इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार का कहना है कि मैं क्षेत्र में साबुन और मास्क बांटने चला गया था इसलिए कार्यालय नहीं पहुंच सका ज्ञात हो कि कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार स्वयं क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जाकर कुछ गिने-चुने लोगों को मास्क और साबुन का वितरण करते हैं तथा अपने इस कार्य में किसी भी जनप्रतिनिधि को सम्मिलित नहीं करते और ना ही इस संबंध में किसी प्रतिनिधियों से कोई पूछताछ करते हैं और ना ही उन लोगों को कोई जानकारी ही देते हैं।