मिथिला हिन्दी न्यूज़ - दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर जलालपुर वार्ड संख्या 7 निवासी शम्भू दास के 22 वर्षीय पुत्र जितेंद्र दास की हत्या से आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने आज शुक्रवार को शहर के 32 नम्बर रेलवे गुमती के समीप सड़क जाम कर स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। वहींसूचना पर पहुँची स्थानीय थाने की पुलिस ने काफी प्रयास के बाद किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म करवाया। परिजनों का आरोप था कि उनका पुत्र गत बुधवार को अपने घर से अपने बीमार पिता के ईलाज हेतु एटीएम से पैसा निकालने दलसिंहसराय आया था और जब देर रात तक वह अपने घर नहीं पहुँचा तो परिजनों द्वारा खोजबीन करते हुए इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई थी और थाने की पुलिस से खोजने की गुहार लगाई गई थी। इसी बीच बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में गत गुरुवार को उसकी लाश रेलवे ट्रैक के किनारे पाई गई। वहीँ स्थानीय थाने के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बतलाया कि परिजनों द्वारा उसके गुमसुदगी की सूचना दी गई थी और हमलोग उसकी खोज में लगे थे। स्थानीय पुलिस बछवाड़ा थाने की पुलिस से संपर्क कर इसकी छानबीन में जुट गई है।