समस्तीपुर
*चाणक्य सेवा युवा मंडल के अध्यक्ष साकेत राज एवं युवा मंडल की कार्यकारिणी सदस्य हेमंत राज ने समस्तीपुर सदर अस्पताल ब्लड बैंक पहुंचकर विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान करते हुए सच्चे नागरिक होने का जीवित उदाहरण को प्रस्तुत किया!||बताते चलें कि साकेत राज इससे पहले भी विकट परिस्थिति में आवश्यकता अनुसार जरूरतमंदों को रक्तदान किया है ||उन्होंने 101 बार रक्तदान करने की प्रतिज्ञा लेते हुए इस बात से अवगत कराया कि हर स्वस्थ व्यक्ति 18 से 60 वर्ष की आयु के बीच का प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है, जिसके करने से शरीर में नई ऊर्जा शक्ति का संचय होता है तथा व्यक्ति में हृदय संबंधी, कैंसर संबंधित बीमारी होने का खतरा काफी कम हो जाता है!!मौके पर हेमंत राज ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस छोटी सी कार्यक्रम में शत प्रतिशत सहभागिता दर्ज करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया !!*इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की वक्ता एवं कातयानी सेवा संस्था की सचिव निधि कुमारी अमित प्रोडक्शन सेंटर के संस्थापक अमित कुमार ने रक्त दाता का मनोबल बढ़ाया एवं शुभकामनाएं दी*!!
Published by Amit Kumar