अपराध के खबरें

पहली बारिश में ही हिसुआ नगर पंचायत की खुली पोल

बरसात व आपातकालीन स्थिति को लेकर नगर पंचायत की प्लानिंग का ठिकाना नहीं

आलोक वर्मा नवादा 

हिसुआ(नवादा): स्वच्छता अभियान को सुदृढ़ होने का ढोल पीटने वाली हिसुआ नगर पंचायत के पास इस वर्ष की बारिश को लेकर कोई प्लानिंग दिखाई नहीं दे रही है। प्रत्येक वर्ष बारिश के पहले नगर प्रशासन के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, किंतु जमीनी हकीकत काफी बदतर होती है। मानसून की दस्तक के साथ बारिश ने नगर प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। हिसुआ शहर की मुख्य नाली जाम थी और यह स्थिति आज भी बरकरार है। कुछ देर जमकर पानी गिरने के बाद ही जाम नाली से गंदा पानी भी ओवर लो हो गया और एनएच रोड पर भी गंदे पानी से लबालब भर गया। वहीं राहगीरों को भरे इस गंदे पानी को पारकर आवाजाही करना पड़ रहा है। इधर नगर पंचायत ने बरसात को लेकर कोई प्लानिंग अभी तक नहीं की है और ना ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोई संसाधन है
नालियों के चोक होने की समस्या मुख्य नाली में साथ-साथ शहर के छोटी बड़ी नालियों की है। जहां बरसात होते ही कुछ देर में नाली का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है और इसे पारकर घर व दुकान तक लोगों को मजबूरी में आना जाना पड़ता है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live