मिथिला हिन्दी न्यूज रजौली (नवादा): प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजौली हरदिया के प्रांगण में मंगलवार को एन एल आर सोसाइटी के द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पटना से आए हुए टीम डॉ चंद्रमणि शंभू नाथ तिवारी एलं पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. बीएन चौधरी रजौली के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पारा मेडिकल वर्कर अवधेश कुमार के द्वारा कुष्ठ के रोगियों को इस कोरोना महामारी के दौर में ज्यादा देखभाल करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। रोगियों को बताया गया कि महामारी से बचाव हेतु मास्क लगाने के साथ ही शारीरिक डिस्टेंसिंग जरूर रखें।राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान आए हुए कुष्ठ रोगियों की ग्रेड दो और तीन के मरीजों को अल्सर के ऑपरेशन हेतु पावापुरी रेफर करने की बात कही गई। साथ ही ग्रेड 2 रोगियों का दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करवाकर राष्ट्रीय शताब्दी योजना के तहत मासिक पेंशन स्वीकृति की जानकारी दी गई। साथ ही कैंप में आए हुए कुष्ठ रोगियों के बीच लॉकडाउन 5 के दौरान राहत सामग्री राशन वितरण किया गया और रोगियों के स्वास्थ्य रक्षा हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए।