आलोक वर्मा
हिसुआ (नवादा): हिसुआ -नवादा पथ पर धनवां ग्राम के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे मैजिक गड्ढे में जा पलटा और उसमें सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए । जिसे हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया । घटना बीती रात की है । दुर्घटना के समय हाइवे पेट्रोलिंग गश्त कर रही पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया । पुलिस के अनुसार तीनो व्यक्ति नवादा नगर थाना क्षेत्र के खेमचन विगहा निवासी हैं। चालक ने बताया वह नवादा गोला रोड से किराना का सामान लोड कर नवादा से हिसुआ जाने के लिए मैजिक को बुक किया था। अनलोड कर नवादा वापस जा ही रहा था तभी बलियरी गांव के समीप रात के करीब आठ बजे ज्ञान भारती स्कूल के समीप से गुजर रही थी। अचानक नवादा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मैजिक पलट कर खाई में जा गिरी। जिसमें बैठे तीनों लोग को घायल हो गये। सभी को समुदायक स्वाथ्य केंद्र हिसुआ मे भर्ती कराया गया। हिसुआ पुलिस एसआई सिकंदर सिंह ने बताया वे एनएच पर रात्रि गश्त कर थे। बलियरी मोड़ के पास ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। ट्रक पुलिस के कब्जे में है। घायल मैजिक चालक की हालत गम्भीर होने से नवादा सादर रेफर कर दिया । बताया जाता है कि अस्पताल में भर्ती मैजिक चालक अपना नाम अखलेश यादव बताया और उसमें सवार शैलेश यादव और सुखदेव प्रसाद थे।