घर में घुसे थे चार चोर , एक को पकड़कर ग्रामीणों ने धुना
आलोक वर्मा नवादा
नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ थानाक्षेत्र के पकरिया ग्राम में बीती रात चार चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लूटपाट किया । चोरी के दरम्यान जब घर वालों की खुली नींद तो घर वाले चोर-चोर का हो-हल्ला करने लगे । इसमें हल्ला सुनकर तीन चोरों ने लाखों की संपति लेकर भागने में सफल रहा ,वहीं उन्हीं चोरी में शामिल एक चोर को परिजनों ने धर दबोचा। जिसे स्थानीय ग्राम वासियों ने जमकर कुटाई कर दिया । चोर पकड़ाने की सूचना स्थानीय हिसुआ थाना को फोनकर दिया गया । पुलिस द्वारा कथित चोर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लायी है, जहां जख्मी हालत देखते हुए हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है ।
पकरिया ग्राम निवासी पीड़ित अजमत मंसूरी पिता कुजरत मियां ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन पिता देकर कार्रवाई की मांग किया है । उन्होंने थाने में दिए आवेदन में कहा कि रात में हमलोग घर में सोये हुए थे तभी सैदपुर ग्राम निवासी नीतीश कुमार पिता कृष्णा पासवान एवं अन्य तीन लोगों घर में घुस कर लूटपाट कर रहे थे। तभी परिवार के लोग आहट की आवाज सुनकर जाग गए । कमरे में घुसा चोर देख परिवार के सभी लोग जाग गए और कमरे घुसे चोरों से पूछा कौन है -कौन है ? तभी सभी लड़के बोरी में कुछ सामान लेकर भागने लगे । इस दरम्यान तीन चोर भाग खड़े हुए । लेकिन एक लड़का जिसका नाम नीतीश कुमार पिता कृष्ण पासवान है जो सैदपुर ग्राम निवासी है उसे पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा और थाने को फोन पुलिस के हवाले किया । उन्होंने कहा कमरे के अटैची में रखे दो भर सोने का हार ,20 हजार नगदी , 100 ग्राम महिलाओं के चांदी का जेवर का समान ले भागा है । थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि आवेदन लेकर हर पहलू पर जांच करते हुए उचित कार्रवाई किया जाएगा ।