बेगूसराय/बछवाड़ा
बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय से दादुपुर, बिशनपुर समेत चमथा प्रक्षेत्र के सभी पांच पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य पथ दादुपुर पुल से रूपसवाज हनुमान मंदिर तक सड़क की स्थिति गंभीर बनी है । सड़क में जगह - जगह बने खाइ मौत को बुलावा दे रही है । इस सड़क से प्रतिदिन हजारो लोग की आवाजाही होती है । सड़क की जर्जरता से आने जाने वाले लोग कभी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते है । आए दिन इस सड़क पर आने जाने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है । बरसात के मौसम में यहां चलना मौत को दावत देना जैसा है । ग्रामीणो ने बताया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारी को बताया गया लेकिन इसका कुछ भी असर देखने को नहीं मिला है । विभागीय अधिकारी के इस रवैया के कारण सड़क पूरी तरह टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुकी है । सड़क की जर्जर स्थिति होने के बावजूद भी विभाग के द्वारा मरम्मत का काम नही किया जाने से लोगो मे आक्रोश जैसा माहौल बन गया है । ग्रामीणों का कहना है कि अविलम्ब सड़क की मरम्मत शुरू नहीं की गई तो सभी ग्रामवासी जन आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे । इस संबंध मे ग्रामीण कार्य प्रमंडल तेघड़ा के कनीय अभियंता उमेश कुमार महतो ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए संवेदक चयन की प्रक्रिया जारी है । जल्द ही सड़क निर्माण शुरू कर दिया जायेगा ।
Published by Amit Kumar