अपराध के खबरें

रीगा चीनी मिल के कर्मचारियों का हड़ताल समाप्त


17 जून 2020

विमल किशोर सिंह

(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/रीगा चीनी मिल के कर्मचारियों का 36 दिनों से चल रहा हड़ताल आज बुधवार को स्थानीय चीनी मिल परिसर में सरकार के प्रतिनिधि एसडीओ सदर कुमार गौरव, एसडीपीओ कुमार वीर धीरेन्द्र,रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना, चीनी मिल के प्रतिनिधि मुख्य महाप्रबंधक शशि गुप्ता, वाणिज्य प्रबंधक राम कुमार पाण्डेय, रीगा मील मजदूर सभा के अध्यक्ष रामबाबू राय, महासचिव अशोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजीव कुमार सिंह, वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रामनंदन ठाकुर, महामंत्री मनोज कुमार सिंह के साथ त्रिपक्षीय समझौता वार्ता बुधवार को संपन्न हुई. ज्ञात हो कि विगत 11 मई से चीनी मिल में कार्यरत 600 मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना त्रिपक्षीय समझौता के बाद समाप्त हो गया.मिल के कामगारों का लंबित मांग औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 2 (पी) के अधीन समझौता वार्ता हुई. 11मई के पूर्व के वेतन का भुगतान, एरियर के चौथे किस्त के बकाये का भुगतान,सीजन 2018-19 के बोनस के बकाये का भुगतान, 2018-19 एवं 2019-20 के ओवर टाइम के बकाये का भुगतान, सीजनल कर्मचारियों के रिटेनिंग, लीभ एलाउएंस के बकाये का भुगतान, कामगारों के मोटरसाइकिल भत्ता के बकाये का भुगतान अविलंब करने कृष्ण कुमार झा (केन्द्र प्रभारी )के निलंबन की वापसी एवं अन्य कर्मियों के निलंबंन एवं बर्खास्त कामगारों के बकाया राशि का भुगतान यथा शीघ्र करने पर सहमति बनी. इसके बाद लंबा हड़ताल समाप्त हो गया

Published by - Vimal kishor Singh

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live