चार दो पहिया वाहन, 8 मोबाइल एवं 13 मूहर को पुलिस ने किया जप्त
पकरीबरावां(नवादा): बुधवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार साह के निर्देश पर थाना क्षेत्र के थालपोश गांव में थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने लोगों को विभिन्न माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह स्थल पर से चार दो पहिया वाहन जिसमें एक बुलेट, एक ग्लैमर, एवं दो हाैरनेट होंडा वाहन सहित 13 विभिन्न बैंकों एवं अन्य प्रकार की मुहरें समेत 5 एंड्रॉयड मोबाइल एवं 3 अन्य मोबाइल को पुलिस ने जब किया हालांकि घटनास्थल से सभी लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा समाचार प्रेषण तक पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।