नावकोठी बेगूसराय :-रिपोर्ट भारद्वाज जी
नावकोठी थाना मुख्यालय स्थित अन्नपूर्णा फ्यूल सेन्टर से नावकोठी निवासी अनमोल कुमार उर्फ सनकी को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर राकेश कुमार ने नावकोठी थाना में लिखित शिकायत कर अनमोल कुमार का नामजद किया है। उन्होंने कहा कि उक्त नामजद शुक्रवार की देर शाम शराब के नशे में धुत था, उसी क्रम में पंप आॅपरेटर के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था, उसे मना करने पर मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार किया।इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कांड अंकित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस गिरफ्तारी में एस आई त्रिभुवन कुमार ठाकुर व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Published by Amit Kumar