मोरवा प्रखंड क्षेत्र के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत इंद्रबारा पंचायत के सुनसान चकरदेवा चौर में गुरुवार की शाम किसी ने एक नवजात बच्ची को फेंक दिया। उधर से लौट रहे किसानों ने नवजात बच्ची का रोना सुनकर पंचायत के मुखिया कुमारी वंदना एवं मुखिया पति संजय कुमार राय को सूचना दी। मुखिया कुमारी वंदना एवं संजय कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को अपने संरक्षण में घर ले आये। मुखिया के आग्रह पर इन्द्रवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी विनोद राम की पत्नी बीना देवी ने नवजात बच्ची को लेकर नया जीवन देने का संकल्प लिया है। बीना देवी द्वारा नवजात बच्ची की जान बचाकर उसकी सेवा शुरू कर दिए जाने से संपूर्ण पंचायत में खुशी की लहर दौड़ गई है। वही एक नवजात बच्ची को सुनसान चोर में फेंकने वाले हृदय हीन पत्थर दिल लोगों के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
Published by Amit Kumar