मिथिला हिन्दी न्यूज :-पटना।सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के भावी प्रत्याशी अधिवक्ता ओम कुमार सिंह पहुंचे दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर उनके परिजनों से मिलकर दी संत्वना कहा गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर करेंगे सीबीआई जांच की मांग.ओम कुमार सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में जिस तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं उसका पूरा देश सच्चाई को जानना चाहता है पूरा मामला संदेहास्पद है किसी के दबाव में छह फिल्मों का छीन जाना निर्मित फिल्मों का सिनेमा घर की जगह यूट्यूब पर रिलीज होना किसी भी व्यक्ति को आत्महत्या के लिए प्रेरित कर सकता है वो कौन सी परिस्थितियां और कौन से लोग थे जिन्होंने बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए बाध्य किया.उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से लेकर पूरे देश में इस मामले को लेकर जन आंदोलन चल रहा है लोगों की जन भावना को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर अमित शाह से अनुरोध करेंगे कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए।