मोरवा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बान्दे सैदपुर में बीसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2020 कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह समेत कई लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।वंही समारोह को सम्बोधित करते अभय कुमार सिंह ने कहा की खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होती है।क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है।ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगिता आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है।और उनका मानसिक विकास होता है।बीसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2020 कप टूर्नामेंट में कुल सोलह टीम भाग लिया है।वंही उद्घाटन मैच शुक्रवार को पहले दिन जलालपुर और तारा धमौन की टीम के बीच खेला गया।जबकि जलालपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।जलालपुर की टीम 16 ओवर में 102 रनों के लक्ष्य दिया।जबाब में तारा धमौन की टीम 12 ओवर में 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।विजेता टीम जलालपुर को पुरस्कृत किया।मौके पर आयोजन कर्ता चंदन कुमार,राकेश कुमार,दिलीप कुमार,सोनू कुमार,मनोज कुशवाहा आदि लोग सामिल थे।
Published by Amit Kumar