मुखिया ने अभियंताओं की लापरवाही की शिकायत की विधायक से !
मोरवा/समस्तीपुर
मोरवा प्रखंड के मरीचा पंचायत में जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद द्वारा सड़क शिलान्यास के चार महीने बाद भी संवेदक एवं अभियंताओं के द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाने से पंचायत के आमलोगों में आक्रोश फैला हुआ है। जानकारी हो कि चार महीने पूर्व विधायक द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक आम जनों की उपस्थिति में 50 लाख से अधिक की लागत वाली मरिचा चौक से मुखिया संजीत कुमार राय के टोले तक की जर्जर सड़क को अति शीघ्र निर्माण कराने के लिए शिलान्यास किया गया था। इस पूरी तरह से जर्जर हो चुकी सड़क में वर्षा के दौरान आम लोगो को यातायात में भी संकट, कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।बारिश का मौसम शुरू हो जाने और अब तक संवेदक एवं अभियंताओं की लापरवाही से निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाने से आम जनों के आक्रोश को देखते हुए , मुखिया संजीत कुमार राय ने विधायक विद्यासागर सिंह निषाद से अति लापरवाह संवेदक एवं अभियंता के विरुद्ध शिकायत की है। विधायक द्वारा इसे पूरी गंभीरता से लेते हुए अति शीघ्र निर्माण कार्य शुरू नहीं कराने वाले दोषी संवेदक एवं अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Published by Amit Kumar