मिथिला हिन्दी न्यूज :-मधुबनी जिले के बासोपट्टी में विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार को निर्देश को पालन करते हुए खौना पंचायत में लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया जा रहा है।इसी क्रम में पंचायत के वार्ड न-13 के लोगों के बीच वार्ड सदस्य सह जन जीवक कल्याण संघ आर०एम०पी० डाॅ० गुड्डू कुमार सिंह के द्वारा सभी परिवार को मास्क एवं साबुन दिया गया।केस दौरान डाॅ० गुड्डू ने सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क लगाकर बाहर निकलने, नियमित रुप से साबुन से हाथ धोने के लिए लोगों को जागरूक किया।इस मौके पर विनय सिंह समेत कई समाजसेवी मौजूद थे।