मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - दलसिंहसराय राजद प्रखंड अध्यक्ष मो0 जाबिर हुसैन ने पगड़ा पंचायत के ग्राम उमरचक वार्ड 11 निवासी इमरान शकील उर्फ शीलू को पार्टी के संगठन विस्तार कार्यक्रम के दौरान प्रखंड राजद का दलसिंहसराय का प्रखंड महासचिव व पगड़ा पंचायत के शाहपुर पगड़ा वार्ड 01 निवासी भरत राम को पगड़ा पंचायत का प्रभारी राजद पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया। पार्टी के मीडिया प्रभारी राज दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि इमरान शकील व भरत राम राजद के बहुत पुराने साथी हैं। इनकी सक्रियता से क्षेत्र में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। इनके मनोनयन पर कार्यक्रम में मौजूद राजद के प्रखंड प्रधान महासचिव महेन्द्र कुमार यादव के अलावा स्थानीय विधायक सह राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता,प्रदेश सचिव चन्दन प्रसाद, देवेन्द्र प्रसाद सिंह,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर महतो,रामवरण महतो,राजद के प्रधान महा सचिव संजीव कुशवाहा,प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष पुंजय कुमार उर्फ बब्लू,सन्नी सम्राट,रमेश सिंह,राजकुमार राय, नवीन पासवान, कामिनी देवी,हेमलता कुमारी सहित मौके पर मौजूद पार्टी के सक्रिय सदस्य नज़र सोहैल,समर सोहैल, कमर सोहैल, मो0 मुराद, मो0 आज़ाद, मो0 माजिद हुसैन,नैयर आज़म, कमरे आज़म, शादाब हसन, मो0 रुस्तम, मो0 गुलाब महेन्द्र दास इत्यादि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में इन दोनों लोगों के मनोनयन पर काफी खुशी का माहौल है।