बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के रुदौली ग्राम में जिला उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद सिंह के संयोजन मण्डल अध्यक्ष श्री सुमन जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला के महामंत्री एवम वर्चुअल कार्यक्रम प्रभारी आशुतोष कुमार हीरा ने बताया कि करोना वैश्विक महामारी के इस दौर में जब सामाजिक और शारीरिक दूरी जीवन पद्धति का हिस्सा बनता जा रहा है और इसी दौर में आगामी विधानसभा सभा का चुनाव भी होना निश्चित है तो आभासी दुनिया के संसाधनों का इस्तेमाल कर हमें अपने मतदाताओं के पास पहुँचना होगा और भाजपा को विजयश्री सुनिश्चित करनी होगी । इसी कड़ी में आगामी 7 जून को भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीयअध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री भाई अमित शाह जी सन्ध्या 4 बजे कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली द्वारा सम्बोधित करेंगे जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से प्रसारित होगा और इस रैली को सफल बनाने में आप सभी कार्यकर्ताओं को जुड़ना है । आईटी एवं सोशल मीडिया के जिला संयोजक आलोक कुमार बंटी ने वर्चुअल रैली में शामिल होने की तकनीकी जानकारी प्रदान किया । जिला भाजपा के नए सत्र का पहला सम्मेलन होने के कारण सभी पदाधिकारियों को माला और अंगवस्त्र देकर जिला उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद सिहं ने स्वागत किया गया । इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष बाशुकी शर्मा, प्रखंड के पूर्वी मंडल अध्यक्ष पंकज पासवान और भगवानपुर प्रखंड के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष महेंद्र महतो, मंडल महामंत्री रॉबिंस राज और संजय कुमार, बछवाड़ा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी आईटी सेल अध्यक्ष रौशन कुमार झा इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Published by Amit Kumar