फूलपरास,मधुबनी,
वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाए उपवास रखकर भुतही बलान नदी की पूजा अर्चना कर रही है। प्रसाद में दही-चूड़ा व फल लड्डू भी चढ़ा रहे है, जिससे एनएच किनारे स्थित भुतही बलान माता के मंदिर में दिनभर भीड़ लगी रहती है।
मिली जानकारी के अनुसार फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र से गुजरने वाले भुतही बलान नदी में एन०एच०-57 पर बलान पुल के उत्तर वाहनी तट पर आसपास के दर्जनों गांव के महिलाओं के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव को लेकर नदी में जाकर पूजा अर्चना किया जा रहा है। यह सिलसिला करीब पिछले दो सप्ताह से जारी है, और भूतही बलान नदी में पूजा के लिए विभिन्न गांव से प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जुट रही है। चूड़ा-दही लड्डू,पान, सुपारी,अछत एवं गेरूआ, धुप दीप जलाकर केला पत्ता पर बलान नदी में कोरोना देवी का भोग लगाकर पूजा अर्चना की जा रही है।
साथ ही भूतही बलान पुल के निकट स्थित बलान माता की मंदिर में भी महिलाओं के द्वारा जल फूल चढ़ाकर वैश्विक महामारी से बचने के लिए बलान माता की प्रार्थना कर रही है।, पूजा के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांव के महिलाएं नदी के तट पर पहुंच रहे हैं।
फुलपरास,नरहिया हनुमान नगर,धबही, ननपट्टी, रामनगर धौसही,मुरली,सिसबा बरही,नवटोल सहित आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों महिला बलान नदी में आकर कोरोना देवी की पूजा अर्चना कर रही है।बलान नदी के तट पर पूजा कर रहे महिलाओं से पूछने पर उक्त महिलाओं ने बताया कि अपने परिवार बच्चें को कोरोना महामारी से बचने व सुरक्षित रहने को लेकर बलान नदी में दही-चूड़ा के प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की जा रही है। और महिलाओं ने बताया कि भूतही बलान नदी में कोरोना देवी की पूजा की नाम से क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। और प्रत्येक दिन सैकड़ों सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के विभिन्न गांव से महिलाओं ने भूतही बलान नदी में आकर पूजा अर्चना कर रही है। इस महिलाओं का कहना है कि नदी के तट पर कोरोना देवी की पूजा अर्चना की जा रही है।
Published by Amit Kumar