मिथिला हिन्दी न्यूज गोविंदपुर , नवादा-: गोविंदपुर प्रखंड में आते दिन कोरोना पॉजिटिव के संख्या तेजी से बढ़ रही है,और लोग वेपरवाह बाजारों में हुम रहे है, बताते चलें कि गोविंदपुर प्रखंड में शनिवार को फीर दो नये मरीज की कोरोना पॉजिटिव पाया गया ,इसके साथ ही गोविंदपुर प्रखंड में कुल कोरोना पॉजिटिव कि संख्या 16 हो गई । फीर भी लोग लापरवाह है, लोगों व दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल ख्याल नही रखा जा रहा है। लोग बाजार में एक साथ इकठ्ठा होकर समान कि खरीदारी कर रहे हैं। और न तो दुकानदार न ही ग्राहक मास्क का इस्तेमाल कर रहे है। कोरोनावायरस से सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकार व जिला पदाधिकारी द्वारा मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य है। लेकिन लोग सभी कुछ भुलाकर वेपरवाह घुम रहे हैं। जबकि लोगों को सुरक्षित रहना अपनी ही जिम्मेदारी बनती है।
शनिवार को गोविंदपुर सीएससी के डॉक्टरों ने दो नये मरीज कि पुष्टि की है, डॉ शिशुपाल राव व डॉक्टर मनिष कुमार ने बताया कि गोविंदपुर से 25 लोगों का सेंपल भेजा गया था, इसमें 10 क्वॉरेटाइन सेंटर से 10 होम क्वॉरेंटाइन और पांच दुकानदार का भेजा गया था। जिसमें दो युवक कि रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जिसमें एक युवक होम क्वॉरेंटाइन में था तो दुसरा क्वॉरेटाइन सेंटर में काम करने वाला युवक था, दोनों युवक को बेहतर इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया है। पहले गोविंदपुर प्रखंड में 14 पॉजिटिव था अब दो और पॉजिटिव होने से गोविंदपुर का आंकड़ा कुल 16 हो गया।
वहीं होम क्वॉरेंटाइन सेंटर के युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव के लोगों में दहशत बना हुआ है,