मधुबनी जिले में पिछले वर्ष जुलाई में कमला नदी में आई भीषण बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए बांधों का मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है।वहीं नेपाल सरकार के बाढ़ सुरक्षा कार्य पर रोक के बाद बिहार सरकार गंभीर हो गई है।इस बाबत आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं जयनगर में बांधों के मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने को आये। इस दौरान उनके साथ जल-संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे।सोमवार देर शाम व मंगलवार से ही जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवड़े एवं एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने स्थानीय अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का जायजा ले रहे थे। आज इस दौरान कमला नहर प्रमंडल के अभियंताओं को कई निर्देश दिए। एडीएम, डीडीसी अजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोविद, जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर सीओ संतोष कुमार, जयनगर बीडीओ चंद्रकांता समेत अन्य कई अधिकारी बांध मरम्मत स्थल पर डटे रहे थे।