अपराध के खबरें

समस्तीपुर में अचानक आयी आंधी व बारिश से मौसम का रुख बदला


समस्तीपुर

रिपोर्ट:-मनोज कुमार ठाकुर


समस्तीपुर जिले में अचानक आयी आंधी व बारिश से हुई बहुत अधिक छती,एकाएक आयी आंधी व बारिश ने पल भर में मौसम का रुख ही बदल दिया।दोपहर के तकरीबन 3 बजे तक मौसम पूरी तरह साफ था एवं धूप में अत्यधिक गर्मी थी।लेकिन अचानक आये आंधी ने पूरा रुख ही बदल दिया।अधिक तेजी से आये आंधी ने कई खपरा पॉस एवं टाटी के घरो के छपर को उड़ा दिया।किसान के लगे फसलो को भी कई अधिक नुकासान हुआ है।हवा की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि लोग के दुकान के कई बोर्ड भी उड़ गए।लोग जहाँ थे वही रुक गए क्यों कि एका एक आये आंधी ने लोगो को संभलने का भी मौका तक नही दिया।कई लोगो के द्वारा यह भी बोला जा रहा था कि हे परम पिता परमेश्वर ये 2020 साल जीने के लिए है या आफद के लिए है।अभी तो कोरोना की मार से उबरे नही थे कि उस से पहले इस तरह की आंधी बारिश एवं बिगत दिनों में आये भूकंप।लगता है कि अब पृथ्वी को किसी ओर रूप में ढालने की लीला होने वाली है।।
Published by Amit Kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live