रिपोर्ट :-राजीव कुमार
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के छात्र रालोसपा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम के अध्यक्षता में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कार्यक्रम कर्पूरी स्मारक के सामने किया गया। साथ ही बिहार सरकार से मांग की गई कि बिहार पुलिस भर्ती प्रति योगीता परीक्षा परिणाम व दरोगा बहाली परीक्षा में धांधली, कदाचार मुक्त परीक्षा के बाबजूद CTET परीक्षा को रद्द एवं BPSC के द्वारा सिविल इंजीनियरिंग के सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा के परिणाम में विलंब को लेकर निरंकुश व अकर्मण्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बिहार के छात्र, छात्राओं के साथ छल कर रहे हैं। इस लिए बिहार के छात्र, छात्राओं के द्वारा बिहार सरकार छल करना बंद करे तथा कदाचार मुक्त परीक्षा परिणाम में पास सभी विद्यार्थियों को नौकरी सरकार दे, रद्द किए गए परीक्षा परिणाम को वापस ले नहीं तो छात्र रालोसपा विवस हो कर जन आंदोलन करने को वाध्य होगी। मौके पर राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू महतो, राम कुमार, इनद्रजीत कुमार, मनीष कुमार, लखिन्दर कुमार पासवान, विजय कुमार, केतन कुमार, विकास कुमार, रोहित राज पासवान, राकेश कुमार पासवान इत्यादि लोग थे।
Published by Amit kumar