खुदाई का कार्य महीनों से बाधित रहने से बरसात हो जाने से बाजारवासियों को बढ़ा परेशानी
मिथिला हिन्दी न्यूज सिरदला (नवादा): प्रखण्ड मुख्यालय सिरदला पंचायत के वार्ड नम्बर चार में मुख्यमंत्री पक्की नली गली योजना के तहत सिरदला- हिसुआ मुख्य मार्ग के किनारे खुदाई कर छोड़ दी गयी है। लापरवाह वार्ड सदस्य एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव के देखरेख में खुदाई अप्रैल महीने में कराया गया था। जिसके बाद कुछ दूर नाली की दीवार जुड़ाई कर छोड़ दिया। जिससे सिरदला बीच बाजार व निचे बाजार में निवास कर रहे लोगो के घर से पानी की निकासी बन्द होने से लोगो का भारी परेशानी बढ़ गया है। नीचे बाजार निवासी सह राजद नेता बरह्मदेव प्रसाद यादव समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि वर्षा का मौषम आ गया है। बाजार वासियो ने बताया कि वर्ष 010 में मनरेगा पक्की नाली का निर्माण कराया गया था। जिसे वगैर विभाग के अनुमति के ही तोड़ दिया गया। साथ ही वगैर सड़क निर्माण विभाग से अनुमति लिए ही सड़क आखरी छोर के सटे से खुदाई कर दिए जाने से जहां एक तरफ पक्की मुख्य सड़क कमजोर हो गया है। वहीं दूसरी तरफ जल जमाव होने से आस पास के लोगो को सोते जागते बजबजाती सड़ी नाली की गन्ध से लोगो का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी : - प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश्वर कुमार ने बताया कि सिरदला से हिसुआ मुख्य मार्ग काफी ब्यस्त मार्ग है। लॉक डॉन के ही दौरान खुदाई की गई नाली का निर्माण कर उसपर दक्कन लगा देना चाहिए था। मामले जानकारी मिलने के बाद पंचायत सचिव शैलेन्द्र कुमार यादव वार्ड सदस्य व क्रियान्वयन सचिव को आवश्यक निर्देश देकर तत्कार कार्य योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।