अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :- पटना बिहार के उभरते कलाकारों को मंच दिलाने वाले युवा उधमी व समाजसेवी सतीश कुमार दास को बिहार भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ का पटना महानगर अध्यक्ष बनाया गया है । प्रदेश कार्यालय में प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बरूण कुमार सिंह के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। सतीश दास ने पार्टी से जुड़ने और भाजपा के नेतृत्व में कार्य करने पर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि वे प्रकोष्ठ द्वारा दिये गए हर जिम्मेवारी को पूरा करेंगे। उस अवसर पर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बरुण कुमार सिंह, सह संयोजक आनंद पाठक, अनंत सिंह, समेत पार्टी से जुड़े कई लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी।