मिथिला हिन्दी न्यूज :-पटना साइंस कॉलेज के छात्रावास फैराडे हाउस छात्रावास जिस छात्रावास में पढ़ाई के दौरान वशिष्ठ बाबू भी रहे , अभी जब सभी छात्रावास के मरम्मत का काम चल रहा है तो इसी दौरान छात्रों ने छात्रावास का नाम वशिष्ठ बाबू के नाम पर करने और प्रांगण में उनकी प्रतिमा निर्माण करने की मांग की है। साइंस कॉलेज के छात्र वैभव , राजवीर , सत्य प्रकाश ने इसको लेकर साइंस कॉलेज प्राचार्य एवम् पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारियों से मिलकर मांगपत्र सौंपा साथ ही संबधित कॉलेज या विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर सभी विषयों के सिलेबस, सभी प्रोफेसर का विवरण एवम् एनएसएस , एनसीसी के संदर्भ में जानकारी अपलोड करने की भी मांग की है।