अपराध के खबरें

दीदी जी फाउंडेशन एवं आगा खान के सहयोग से किया गया मास्क वितरण

पटना

रिपोर्ट:-मनीष कुमार



डॉ नम्रता आनंद समाज सेविका एवं राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका ने दीदी जी फाउंडेशन और आगा खान फाउंडेशन के साथ मिलकर आज महुआबाग फुलवारी शरीफ के पूर्वी महुआबाग, पश्चिमी महुआ बाग एवं बड़ी मुशहरी में स्लम बस्ती के 400 लोगों के बीच उनके हाथ को सैनिटाइज करा कर मास्क डिटॉल साबुन का वितरण किया।
        शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद ने मुसहरी के लोगों को कोरोनावायरस कोविड-19 के बारे में जागरूक किया और उन्हें होममेड नीम सैनिटाइजर बनाने की विधि सिखाई।
      इस वैश्विक महामारी में नम्रता ने गरीब महिलाओं के हुनर को उनका रोजगार बनाने की एक छोटी सी पहल की है। बिना किसी सरकारी मदद के अपने सैलरी के पैसे से 3 महीनों से जबसे लॉकडाउन हुआ है, मास्क बनवा कर उन्हें गरीबों, जरूरतमंदों, स्लम बस्ती में रहने वालों, सब्जी- फल बेचने वालों, किराना एवं दूध की दुकानों में, पेट्रोल पंप पर तेल देने वाले लोगों को, मजदूरों स्कूल की रसोईया और उनके परिवार ,शिक्षकों, प्रशासन के लोगों, राह चलते बुजुर्गों ,दिव्यांगों ,किन्नरों, बच्चों, अखबार के हां करो, , नगर निगम के लोगों के बीच, लगातार राशन मास्क साबुन सैनिटाइजर का वितरण कर रही हैं और लोगों के बीच कोविड-19 जागरूकता अभियान चला रही हैं। लोगों को किन पोषक तत्व से भरा खाना खाना है इसकी भी जानकारी दी जा रही है ।क्या नहीं खाना है यह भी बताया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है पिज़्ज़ा , बर्गर, चाऊमीन मैगी किसी भी प्रकार की चाइनीजआइटम, मोमो, मांस, बासी खाना नहीं खाना है। ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम नहीं खाना है एवं एसी में नहीं सोना है।
 दीदी जी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा अभी पूरी तरह शाकाहारी बनने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। लोगों को हरी सब्जियां दूध दाल पनीर खाने को कहा जा रहा है इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए आंवला नींबू ,नारंगी, गिलोय, मौसमी, चवनप्राश का सेवन करने के लिए लोगों को जागरूक किया साथ ही दिन भर में 5 बार हाथ धोने सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने घर के बाहर जाने समय मास्क पहनने एवं बिना काम घर से नहीं निकलने के लिए लोगों से आग्रह किया।
    दीदी जी फाउंडेशन की नीतू शाही ,मनीषा कुमारी ,जैनब अंजुम, सोनू कुमार ने एवं आगा खान फाउंडेशन की रेहाना ,कंचन, मुकेश कुमार ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।आगा खान फाउंडेशन ने लोगों को अपनी तरफ से साबुन दिया। आगा खान फाउंडेशन भी लगातार गरीबों के लिए काम कर रही है। नम्रता ने कहा कि जब तक कोविड-19 वायरस से छुटकारा नहीं मिलता तब तक दीदी जी फाउंडेशन के लोग गरीबों के लिए काम करते रहेंगे। अपनी जान की बाजी लगाकर पूरी टीम लगातार लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है।
Published by Amit Kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live