जमीन मालिकों को मिलेगा चार गुना मुआवजा !
मोरवा/समस्तीपुर
मोरवा प्रखंड क्षेत्र के गुनाई बसही, चकपहार एवं बंगरा के पुलों का अधीक्षण अभियंता ने निरीक्षण किया। बता दें कि पुल निर्माण के बावजूद पहुंच पथ के अभाव में पुल चालू नहीं किया जा सका था।विभागीय प्रदेश सचिव को विधायक द्वारा आग्रह किए जाने के बाद अधीक्षण अभियंता निरीक्षण करते हुए जमीन मालिकों को चौगुना मुआवजा देने का आश्वासन दिया। अधीक्षण अभियंता द्वारा निरीक्षण के बाद सभी पुलों का पहुंच पथ के बाद चालू होने की संभावना उत्पन्न हो गई है। मौके पर विधायक विद्यासागर सिंह निषाद सहित जिले के कई अधिकारी भी मौजूद थे।published by Amit Kumar