सीतामढ़ी, बिहार (मिथिला हिंदी न्यूज समस्तीपुर कार्यालय)
बिहार के सीतामढ़ी जिला के पुपरी में पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ,वरीय नागरिक समिति ,युवा समाज सेवा की आपातकाल बैठक की आयोजन हुई , पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्षअनिल शुक्ला के अध्यता में हुई।पूर्व सैनिक कल्याण संगठन का पुपरी के अध्यक्ष श्री शुक्ला ने चीन के घिनौनी करतूत पर गंभीरता से चर्चा की गई साथ मे शहीदो के सम्मान में तथा चीन के विरुद्ध श्री शुक्ला के अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च पुपरी के रघुनिगोप चौक से शुरू होकर शहर के टावर चौक लोहपट्टी, बसंत चौक,नागेश्वर स्थान,कर्पूरी चौक होते हुए पुनः रघुनिगोप चौक पर सभी पूर्व सैनिक कल्याण संघटन के सदस्य,वरीय नागरिक समिति ,समाज सेवियों ने 2 मिनट के मौन धारण कर शहीदो के शहादत को याद किये तथा पूर्व सैनिक कल्याण संघटन के सदस्य के ,वरीय नागरिक के सदस्य,समाजसेवियो ने सरकार एवं सैन्य कर्मियों को यह विश्वास दिलाते हुए कहा की वे तन-मन-धन से भारत सरकार, भारतीय सेना के साथ है ।इस कार्यक्रम में संयोजक अनिल शुक्ला,गोपाल यादव,गोविंद मिश्रा,रघुनाथ प्रसाद,मृत्युंजय कुमार,राजकुमार जोशी, प्रमोद शर्मा,अंजनी कुमार,मदन मिश्र,तेज नारायण शुक्ला,अशोक कुमार साह इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे