मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर नवादा से आ रही है जहां सिरदला थाना अंतर्गत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सिरदला बाजार से पूर्व एस एच् 70 किनारे विकाश मेडिकल संचालक 50 वर्षीय महेंद्र प्रसाद ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतारकर सब को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार नवादा गोंदापुर के स्वर्गीय बालदेव साव का पुत्र बताया जा रहा है, जो कई वर्षों से सिरदला में विकाश मेडिकल स्टोर चला रहे थे । जो रविवार को अपने घर सिरदला पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसे फंदे पर लटकता देख अगल बगल के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि युवक की आत्महत्या से परिजन भी उसके द्वारा उठाए गए इस कदम से हैरान हैं। वही लोगों ने बताया कि उनका कुछ दिनों से तबियत खराब चल रहा था । जो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे । और मानसिक स्थिति ख़राब था । घर पर कोइ नही था ,पत्नी सहित बाल बच्चे झारखंड के टाटा गये हुये थे ।वही लोगों की माने तो कुछ पारिवारिक कलह का कारण भी है, वही मृत महेन्द्र प्रसाद 3 दिन पूर्व ही टाटा से अपने आवास सिरदला पहुचे थे।
घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है। सब को अपने कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई और मामले की जांच में जुट गई जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किस कारण से उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या की।