4 जून 2020
विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी/गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रीगा थाना क्षेत्र के रीगा टोले रामनगर से कई अपराधों में संलिप्त कुख्यात इंदल महतो के साथ उनके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि तालाशी के दौरान इंदल महतो के घर से देशी पिस्तौल भी बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. गिरफ्तार किए गए अपराधी की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी योगेंद्र महतो के पुत्र इंदल महतो व रीगा द्वितीय पंचायत के शेरवा टोला निवासी विजय सिंह का पुत्र गोपाल सिंह इमली बाजार निवासी जलेश्वर साह का पुत्र राजू कुमार के रुप में की गई है. जबकि मौके से अन्य दो अपराधी जय प्रकाश कुमार उर्फ बमबम एवं पप्पू कुमार फरार हो गया.
पुलिस ने मौके से दो बाइक को भी बरामद कर लिया है. कुख्यात अपराधी इंदल महतो कुछ माह पूर्व जेल से बाहर आया था. ज्ञात हो कि रीगा चीनी मिल यूनियन के अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल हत्याकांड में जेल में बंद था. जेल में बर्थडे पार्टी मनाने के बाद इंदल महतो का नाम जिले में कुख्यात अपराधी के रूप में सामने आया था. इंदल गैस एजेंसी, सीएसपी संचालक, फाइनेंस कर्मी से लूट सहित अन्य कई बड़ी घटना को अंजाम दे चुका है.फिलहाल पुलिस ने शराब बरामदगी मामले के आलावा अन्य कई मामलों में तालाश कर रही थी.पिछले साल 28 अगस्त को जेल में जन्मदिन के पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था.वीडियो वायरल होने के बाद इंदल को डुमरा जेल से भागलपुर केन्द्रीय कारा में भेज दिया था.