मिथिला हिन्दी न्यूज किशनगंज:- मैं दानिश अनवर एक समाजसेवी और छोटा-मोटा कारोबारी हूं मैं आप लोगों से एक अपील करता हूं कि जैसे आप सबको पता की हिंदुस्तान किस हालत में है हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का क्या हाल है अभी हम सब एक साथ मिलकर हिंदुस्तान के बारे में सोचेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा हम सब अभी अगर राजनीति नहीं करें तो बहुत ही अच्छा होगा हम सबको मिलकर यह सोचना है की जो मजदूर अपना काम छोड़कर के पूरे हिंदुस्तान में से अपने अपने राज्य में पहुंच चुका है उनको रोजगार का समाधान कैसे होगा हमारा हिंदुस्तान आगे कैसे बढ़ेगा और हम सब मिलकर के करोना की लड़ाई कैसे लरे आइए हम सब मिलकर के हिंदुस्तान को हर चीज से जीताए और इस करोणा को हराए बेरोजगारी से बीमारी से हेल्थ से और एजुकेशन से हर वह हिंदुस्तानी नागरिक को जरूरी है जो हिंदुस्तानी है हिंदुस्तान को आगे कैसे बढ़ाया जाए इसके लिए हम सब सोचे और जिस से जितना हो सके सब आगे आकर काम करें अगर हम यह सोचेंगे कि सिर्फ सरकार ही करेगा तो यह सोच हमारा गलत है हम सबको अभी सरकार का साथ देना है और हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना है ।