आलोक वर्मा
मिथिला हिन्दी न्यूज हिसुआ (नवादा): पुराने विवाद को लेकर हिसुआ थानाक्षेत्र के बगोदर पंचायत अंतर्गत मोदी बिगहा ग्राम में शनिवार को हुए मारपीट में जख्मी 8 वर्षीय बालक की मौत ईलाज के दौरान सोमवार को पटना में हो गया । इस संबंध में मृतक के पिता अखिलेश यादव ने बताया कि मोदी बिगहा गांव के हीं दफादार कुलदीप यादव के दबंग पुत्रों ने दबंगई दिखाते हुए उनके 8 वर्षीय पुत्र को ईंट-पत्थर से पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था । बच्चे को चिंताजनक स्थिति में पटना में ईलाज के लिए भर्ती कराया था जिसका आज इलाज के दौरान मौत हो गया । अखिलेश यादव ने बताया कि कुलदीप यादव के पुत्र मनोहर कुमार , दिनेश कुमार एवं लल्लू कुमार ने दबंग प्रवृत्ति का है । वह अकारण हमारे बेटे को ईंट -पत्थर से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दिया । बताया जाता है कि दोनों पक्षों में पूर्व का विवाद था । मृतक के शव को बगोदर - मोदी बिगहा पथ पर लाकर सड़क जाम कर दिया । हिसुआ थाने को सूचना मिलते हीं दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । मौके पर पहुंचे हिसुआ पुलिस स्थिति को नियंत्रण करते हुए जाम हटाने के प्रयास में जुटे और मामले की आवश्यक कार्रवाई में लग गए है । थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार कानूनी कार्रवाई किया जाएगा । बहरहाल घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है ।